टॉकीज से कि ला चौक तक नहीं निकलेगा कोई वाहन, पैदल जोन बनाया

दतिया। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन की ओर से कमर कस ली गई है। वहीं बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से दिन-प्रतिदिन सख्ती तेज की जा रही है। उधर, सोमवार को सुबह 7 बजे से साढ़े 11 बजे तक बाजार खुला। वहीं भीड़ को प्रशासन कम नहीं कर पा रहा है। वहीं सोमवार से लॉकडाउन खुलने तक आनंद टॉकीज से कि ला चौक मार्ग को पैदल जोन में तब्दील कर दिया है। इस जगहों पर लोगों को आवाजाही कम हो सके । जानकारी के अनुसार आनंद टॉकीज से कि लाचौक मार्ग ऐसा मार्ग है। वहीं अधिक वाहन चलते है। लोगों की भीड़ भी अधिक रहती है। इसके साथ ही यहीं पर कि राना व अन्य सामग्री की दुकानें है। इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही कम बनीं रहे। इसके लिए इसे सोमवार से पैदल जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस बल तैनात कि या। दोनों ओर बैरीके ट्स लगा दिए गए है। वहीं कोई भी वाहन से नहीं निकल सके । सोमवार को पुलिस की ओर से आने-जाने वाले वाहन चालकों को लौटा दिया गया है।


 

कहां घूम रहे है और मास्क कहां है


एक दिन छोड़कर दतिया का बाजार प्रशासन की ओर से खोला जा रहा है। सोमवार को बाजार खुलने पर कई जगहों पर पुलिस बल को तैनात कि या था। ताकि वह लोगों में शारीरिक दूरियां बना सके । इसी दौरान एक दर्जन से अधिक लोग अलग-अलग जगहों से पैदल ही बिना मास्क लगाए घूमते हुए पाए गए। इस पर पुलिस की ओर से उन लोगों को मुर्गा बनवाया तो उठक-बैठक लगाई जाकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया।


 

हम नहीं सुधरेंगे


शहर में कोरोना से निपटने के लिए एक ओर जहां प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझा रहे है। वह अपने घरों से नहीं निकले इसके साथ ही यदि बाजार में सामान लेने के लिए जाए तो शारीरिक दूरियां बनाए रखे लेकि न यहां पर इसका पालन लोगों में देखने को नहीं मिल रहा है। सोमवार को बाजार खुलने से शहर में हाथ ठेला से लेकर स्थानीय लोगों की अधिक भीड़ देखी गई। वहीं इसीप्रकार बैंकों के बाहर भी महिलाओं के बीच भी कोई प्रोटोकॉल देखने को नहीं मिला।


ट्रैफिक पुलिस गीत गाकर लोगों को कर रही जागरुक


वहीं शहर में ट्रैफिक पुलिस के जवान लोगों को कोरोना के बचाव के लिए गीत गाकर जागरुक कर रही है। इसके अलावा जवानों की ओर से घरों में रहोगे अंदर तो कोरोना हो जाएगा बाहर, देश को बचाना है तो एकजुट होकर कोरोना को हराना है, जिंदगी को जीना है कोरोना को भगाना है आदि गीत गाकर भी लोगों को जागरुक कि या जा रहा है।


हमारी पूरी कोशिश है कि लोग शारीरिक दूरियां का पालन करें। टॉकीज से कि ला चौक मार्ग को पैदल जोन घोषित कि या गया है ताकि यहां पर भीड़ कम हो सके । वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।


सूर्यकांत त्रिपाठी, तहसीलदार दतिया।