दतिया। अनुविभागीय अधिकारी भाण्डेर ने कृषि उपज मंडी भाण्डेर में कोराना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत मंडी की गतिविधियों के संचालन के लिए सोनम वाजपेयी एस.डी.ओ. राजघाट दतिया को नोडल अधिकारी एवं हेमंत सूत्रकार विकासखंड अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कृषि उपज मंडी पर भूपेन्द्र पांचाल आर.आई. एवं मुकेश साध्या पटवारी की डयूटी लगाई है।
कृषि उपज मंडी की गतिविधियों के संचालन के लिए लगी डयूटी
• DEVENDRA MISHRA