शादी का झांसा देकर गलत काम किया

दतिया। कोतवाली थाना में महिला द्वारा शिकायत की है कि एक व्यक्ती ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुराचार किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार होमगार्ड कॉलोनी में किराए से रहने वाली एक महिला ने थाने में बताया कि हथलई निवासी नरेंद्र जोगी ने उसके साथ बीते 5 अप्रेल 2020 को उसके ही कमरे में शादी का झांसा देकर गलत काम किया। और अब मुकर रहा है पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी है।