सेंवढ़ा । कोरोना संकट के इस दौर में आपदा से निपटने के लिए सेंवढ़ा में जनसहयोग का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को सेंवढ़ा सिविल अस्पताल को देभई निवासी कृषक रामशंकर पुत्र रामस्वरूप भारद्वाज ने सैनिटाइज मशीन दान में दे दी। अभी तक इस मशीन के अभाव में अस्पताल प्रशासन नगर परिषद से मशीन मंगाकर अस्पताल को सैनिटाइज करता था। मदद का यह सिलसिला मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भी जारी रहा। पंचायत विभाग द्वारा एक लाख तेरह हजार नौ सौ बानवे रुपये का दान मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भेजा है। रविवार को सुबह देभई निवासी कृषक रामशंकर भारद्वाज अचानक सिविल अस्पताल पहुंचे। वह सेनेटाइज मशीन लेकर आए थे। उन्होंने प्रभारी मेडीकल आफीसर डॉ. नरेंद्र शर्मा को मशीन दान में दी। भारद्वाज ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। उस वक्त नगर परिषद की मशीन से अस्पताल को सैनेटाइज किया जा रहा था। उन्हें यह जानकारी लगी तो अस्पताल प्रशासन से पूछा कि उनके पास मशीन नहीं है। जानकारी मिली कि अभी अस्पताल प्रशासन द्वारा नगर परिषद से ही मशीन मंगाकर भवन को सैनेटाइज करवाया जाता है। कोरोना संकट में अस्पताल को सेनेटाइज करने की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने खुद मशीन खरीदी और रविवार को अस्पताल जाकर दान दे दी। इस सहयोग पर अस्पताल प्रशासन ने उन्हें धन्यवाद दिया है।
जनपद पंचायत ने भेजी सहायता राशि
इसी क्रम में रविवार को जनपद पंचायत प्रशासन ने भी पंचायत के सभी कर्मचारी, जनपद कर्मचारियों के स्वैच्छिक सहयोग से प्राप्त 1,13,992 रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दान कर दी। जनपद सीइओ ने बताया कि राशि कोष में जमा करवा दी गई है। इसमें ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग शामिल है।