पंडोखर पुलिस ने दुकान से 25 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त, आरोपित फरार

दतिया। जिले में लगे लॉकडाउन के बाबजूद अवैध शराब विक्रेता शराब को बेचने की फिराख में बने हुए है। वही शराब माफिया द्वारा गली-गली खुली दुकानों पर शराब बेचने जाने की जानकारी सामने आ रही है। इसके चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। पंडोखर थाना पुलिस ने क्षेत्र में एक दुकान से बिक रही 25000 की अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पंडोखर थाना प्रभारी अजय अंबे को मुखर जरिए सूचना मिली थी कि पंडोखर क्षेत्र में आरोपी बलराम यादव एवं गद्दीदार उर्फ मिंटू यादव गांव में अवैध शराब दुकान से विक्रय कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में कार्रवाई की तो दुकान से 25000 की अंग्रेजी शराब बीयर की बोतल मिली है। वही आरोपी पुलिस की जानकारी मिलने पर मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।