दतिया। श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे अभियान मनीषा के तहत सोमवार को हरिजन बस्ती में जाकर बिस्कुट मास्क और हाथ धोने के तरीके के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान घर- घर जाकर लोगों से अपील की गई। अपने हाथों को नियमित अंतराल पर धोते रहें। कोई आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले। इस अवसर पर संस्था के स्वयंसेवक वैभव अरे सुदीप तिवारी राजन पाल आदि लोग उपस्थित थे।
मास्क व भोजन किया वितरित