दतिया। कोरोना से लड़ने के लिए सोमवार को रास- जेबी ग्रुप द्वारा दतिया अस्पताल मे कोरोना से हमारे लिए लड़ रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, ऑफिस स्टाफ एवं अस्पताल से जुड़े सभी कर्मचारियों ऑटोमेटिक सैनिटाइजर स्टेशन लगाया गया। अस्पताल में अंदर आते-जाते पूरे शरीर को सैनिटाइज कर देगी। इससे कोरोना संक्रमण की संभावना काम हो जाएगी। रास- जेबी टीम ने बताया, की हम तो घर में रह कर सुरक्षित है। लेकिन हमारे डॉक्टर, अस्पताल स्टाफ एवं पुलिस वाले वा सफाईकर्मी 24 घंटे हमारे लिए लड़ रहे है। इस मौके पर दतिया एस डी एम वीरेन्द्र बाघेल, एसडीओपी गीता भारद्वाज, सीएचएमओ उदैपुरिया, सिविल सर्जन डी के गुप्ता, जनपद सीईओ ने रास -जेबी टीम के साथ स्टेशन का अवलोकन किया एवं इसको उद्घाट्न कर जनता के लिए समर्पित किया।
कोरोना से लड़ने रास-जेबी ग्रुप ने दिया सैनेटाइजर स्टेशन
• DEVENDRA MISHRA