खूजा। कोरोना वायरस को रोकने के लिए पुलिस स्वास्थ्य व सफाई कर्मी अपने-अपने स्तर पर अपनी जान जोखिम में डालकर प्रयास कर रहे है। वही खतरे के बीच लगातार इलाज कर रहे सोहन अस्पताल का स्वास्थ्य स्टाफ व डॉक्टर का लगातार मरीजों का उपचार करने में लगे हैं। वहीं उनका भी इलाज जान जोखिम मे डालकर कर रहे हैं। इसी को देखते हुए समाज सेवी युवा बृजेन्द्र गौड ने सोहन अस्पताल के डॉ. आर पी कनेरिया, नरेन्द्र सिंह यादव, डॉ. इस्लाम खान, कपांडर प्रसाद जाटव, एएन एम शंकुतला खरे, धर्मलता बघेल वंदना आंवले, अशोक कौरव छत्रपाल कुशवाह एंव समस्त स्टाप व आशाकार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
कोरोना के युद्धा स्वास्थ्यटीम का हुआ सम्मान
• DEVENDRA MISHRA