दुरसड़ा । दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मवई में शार्ट सर्किट से खेत में खड़ी 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस आगजनी में किसान रघुराज श्रीवास्तव और मलखान दांगी की फसल जलकर न्ष्ट हुई है। दोनों किसानों का लगभग एक लाख का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक किसानों का नुकसान हो चुका था । नायब तहसीलदार राधाबल्लभ धाकड़ एवं राजस्व अमला द्वारा नुकसान का आंकलन किया गया। नायब तहसीलदार के आदेश पर पंचनामा बनाया गया।
आग बुझाने पहुंचे अमले ने बांटे मास्क
इस दौरान नायब तहसीलदार व पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मौके पर मौजूद ग्रामीणों मास्क वितरण किए। वहीं ग्रामीणों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे में समझाकर शासन प्रशासन के नियम और आदेशों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार इमलिया सेक्टर राधावल्लभ धाकड़, दुरसड़ा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह चौहान, विकास यादव, सीपी कुशवाहा, हरिशरण शर्मा, पटवारी मीना प्रजापति दलबल के साथ मौजूद रहे।