कहीं रेट लिस्ट नहीं तो कहीं नहीं हो रहा था फिजिकल डिस्टेंस का पालन

दतिया। कोरोना जैसी महामारी को लेकर प्रशासन बहुत ही सख्त कदम उठाता जा रहा है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने से भी प्रशासन पीछे नहीं हट रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। गौरतलब है, कि कोरोना को प्रशासनिक गतिविधियां बेहद तेज हैं। इस दौरान शहरवासियों के लिए भी कई नियम निर्धारित किए गए है। इनको तोड़ने पर प्रशसनिक अधिकारियों द्वारा जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसा ही माहौल सोमवार को बाजार में देखने को मिला। वहीं सुबह के समय 7 बजे से 11 बजे तक जरुरत की चीजों के लिए कुछ दुकानें खोली गई थी। किलाचौक तक तकरीबन 9 दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। उक्त दुकाने शासन के नियमों को फॉलो नहीं कर रही थी। इस दौरान एसीओ जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर सिंह राय, ललित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


 

नहीं लगी थी रेट लिस्ट


गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा आदेश दिए गए है।ं कोई भी दुकानदार फिर चाहे मेडिकल स्टोर्स संचालक ही क्यों नहीं हो। सभी लोग अपनी दुकान पर समान की लिस्ट लगाकर रखेंगे। इसमें सामान का नाम, उसका मूल्य, उसकी गुणवत्ता और उसकी स्थिती का ब्यौरा होना चाहिए। खासकर सैनिटाइजर, मास्क, व दवाइयां, किराना अंकित होना चाहिए। इसके बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा उक्त लिस्ट नहीं लगाई गई थी।


 

9 दुकानों पर 3600 का जुर्माना


सोमवार को निरीक्षण पर निकले अधिकारियों द्वारा कनकने मेडीकल स्टोर सहित आधादर्जन मेडिकल स्टोर्स पर लिस्ट न होने से जुर्माना लगाया। इसके अलावा प्रशासन की टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले युवक और फल विक्रेता पर भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जुर्माना लगाया। प्रशासन की टीम ने शिव किराना स्टोर, राकेश किराना स्टोर, गोल्डन कन्फेक्सनरी, लालचंद्र किराना स्टोर, मोहन किराना स्टोर, सोनू फल विक्रेता एंव कनकने मेडीकल स्टोर पर कार्यवाही की।