दतिया। इंदरगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ्ण स्टोर प्रभारी अनिल त्रिपाठी की रिपोर्ट सोमवार के निगेटिव आ गई है। इसके चलते स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। वहीं जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल को खोल दिया गया। सभी डॉक्टरों की ओर से मरीजों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है, कि इंदरगढ़ अस्पताल में पदस्थ्य नेत्र सहायक जो कि वर्तमान में दवाएं स्टॉक प्रभारी का काम देख रहे थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बुखार था। इसके चलते सीएमओ की ओर से उनकी जांच कर कोरोना के संदिग्ध लक्षण मानते हुए उन्हें दतिया रेफर कर दिया था। वहीं इसके साथ ही अस्पताल में ताला लगा दिया। वहीं भर्ती मरीजों की छुट्टी कर दी गई थी। सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके चलते स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली। वहीं इसके चलते बीएमओ की ओर से अस्पताल खोलकर आने वाले मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है।
इंदरगढ़ में पदस्थ्य स्वास्थ्य कर्मचारी की रिपोर्ट आई निगेटिव, विभाग ने ली राहत की सांस