दतिया। थरेट थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को मारकर जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना रविवार सोमवार की रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार भारत सिंह पुत्र सोवरन जाटव निवासी करोला का पुरा जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि रीना जाटव का विवाह कुछ समय पूर्व ही मोनू पुत्र रामजी लाल जाटव निवासी कंजोली से हुआ था। विवाह के बाद से पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे। जिसको लेकर आपस में तना तनी भी रहती थी। इसी बात को लेकर ससुर रामजी लाल जाटव, पति मोनू जावट, देवर मोहर सिंह जाटव, निवासीगण कंजोली ने मिलकर रीना को मौत के घाट उतार दिया। वहीं साक्ष्य छुपाने के लिए उसे शव को भी जला दिया। पुलिस ने आरोपितों पर धारा 302, 304, 201 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या कर नवविवाहिता को जलाया
• DEVENDRA MISHRA