दो घंटे के लिए थोक विक्रेता को खरीदी की मिलेगी छूट

सेंवढ़ा । सेंवढ़ा और इंदरगढ़ नगर में अब मंडी में सब्जी की दुकानें नहीं लगेंगी। लोगों को सब्जी लेने के लिए वार्ड में घूमने वाले सब्जी विक्रेताओं से ही संपर्क करना होगा। सब्जी मंडी में सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच थोक विक्रेताओं को ही आने की अनुमति होगी। बाहर से आने वाली और किसानों द्वारा लाई जाने वाली सब्जी यह लोग सब्जी मंडी में खरीदेंगे। फिर हाथ ठेले वालों द्वारा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक यह सब्जी वार्ड में घूम-घूम कर बेची जाएगी। खास बात यह रहेगी, कि सब्जी बेचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले कृषक भी सीधे वार्ड में जा सकेंगे और इस दौरान उन्हें रोका नहीं जाएगा। 11 बजे के उपरांत सब्जी की बिक्री बंद हो जाएगी। यह निर्णय सेंवढ़ा एसडीएम राकेश परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान जनपद पंचायत सभागार में लिया गया। बैठक के दौरान इंदरगढ़ तहसीलदार दीपक यादव, सेवढ़ा तहसीलदार कल्पना कुशवाह, मंयक तिवारी, सेंवढ़ा सीएमओ योगेंद्र सिंह तोमर, इंदरगढ़ सीएमओ विजय बहादुर सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उमेश शर्मा मौजूद रहे। बैठक में सब्जी मंडी में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने के कारण कलेक्टर रोहित सिंह के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया। इस व्यवस्था के बाद अब बाजार में लगने वाली भीड़ पर अंकुश लगेगा।


 

खाद्यान्न वितरण की सूची तैयार


खाद्यान्न वितरण के लिए सूची तैयार कर ली गई है। इसमें वह लोग जो कि हाल ही में पात्रता पर्ची के आधार पर तीन माह का राशन ले चुके हैं उन्हें शामिल नहीं किया गया है। उनके स्थान पर ऐसे लोगों को चुना गया है जिनकी आवश्यकता होने के बावजूद उन्हें किसी माध्यम से राशन नहीं मिला था। वार्ड प्रभारियों ने पटवारियों के साथ मिलकर सूची का चि-ांकन किया है। एसडीएम ने कहा है कि सोमवार से वितरण की निगरानी कराया जाए।


 

उपार्जन केंद्र पर 3 किसानों से ही होगी खरीद


रविवार को हुई बैठक में आगामी 15 अप्रैल से होने वाली खरीद पर चर्चा हुई। पूर्व में प्रशासन ने कुल 6 सेंटरों को उपार्जन के लिए चुना था। अब सेंवढ़ा, इंदरगढ़ तहसील में मिलाकर कुल 24 केंद्र बन गए है। बढ़ाए गए केंद्र सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख कर कार्य करेंगे। एक दिन में केवल तीन किसानों को बुलाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि किसानों की सभी समस्याएं मोबाइल पर एवं शिकायतों को व्हाट्अप पर देखा जाएगा ताकि उपार्जन के दौरान उन्हें पूरी सुविधा मिल सके।