इंदरगढ़। नगर में स्थाई सब्जी मंडी में सुरक्षित शारीरिक दूरी का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा था। एसडीएम सेंवढ़ा के निर्देश पर इंदरगढ़ नगर परिषद ने 15 वार्डों में 30 ठेले वालों को चि-त कर गली मोहल्ले में जाकर सब्जी बेचने की निर्देश दिए थे। सोमवार सुबह से ही हाथ ठेले वाले गली मोहल्ले में सब्जी बेचते देखें। इसी के चलते नगर परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया है।
दतिया प्रशासन के निर्देश पर इंदरगढ़ सब्जी मंडी हुई बंद गली मोहल्ले हाथ ठेला से सब्जी कराई गई वितरण
• DEVENDRA MISHRA