दतिया। मेरी बहू की नोरमल डिलेवरी हुई और उसने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया, लेकि न अस्पताल की डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही के चलते मेरी बहू की मौत हुई है। मेरी बहू दर्द से कहरा रही थी तब नर्सें मोबाइल में बिजी थी। यह आरोप मृतक की सास लाड़कु बर बाई ने जिला अस्पताल के स्टाफ पर लगाया है। वहीं इस संबंध में मृतका के पति की ओर से सिटी थाने में शिकायती आवेदन डॉक्टर व नर्सों के खिलाफ दिया गया है। उधर, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। जानकारी के अनुसार वर्षा 21 अहिरवार पत्नी संतोष अहिरवार निवासी लाला का ताल को रविवार की शाम पीढ़ा हुई। इसके चलते परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। वहीं देर शाम को वर्षा ने स्वस्थ्य लड़के को जन्म दिया। इसके बाद अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद रात करीब 11 बजे परिजनों को बताया, कि वर्षा ने दम तोड़ दिया। उधर, सूचना मिलने पर अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं सोमवार की सुबह वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को जांच में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
दिनभर मोबाइल में लगी रहती है नर्सें
जिला अस्पताल में जितनी भी नर्सें है वह अपना काम ढंग से नहीं करती है। दिनभर मोबाइल में ही लगी हुई रहती है। हमारी ओर से कोई काम की कहा जाता है तो उनका व्यवहार बहुत ही गलत रहता हैं। मेरी बहु जब दर्द से कहरा रही थी तब यहां की नर्सें मोबाइल में लगी हुई थी समय पर उसे इलाज दिया जाता तो शायद आज वह जिंदा होती।
रात 10 बजे कहा बोतल चाहिए
वर्षा के पति संतोष अहिरवार ने बताया कि जब शाम को लड़का हुआ और वह भी नोरमल तब तक उसकी पत्नी ठीक थी और अचानक तबीयत कै से बिगड़ सकती है हम सभी लोग वहीं पर थे। रात करीब 10 बजे मुझे नर्सें ने कहा कि खून की बोतल चाहिए। रात 10 बजे अचानक बोलत कै से मांगी गई। इस कारण उन्होंने यहां पदस्थ्य डॉक्टर व नर्सों पर आरोप लगाया है।
पुलिस पहुंची और दिया आश्वासन
जिला अस्पताल में पदस्थ्य डॉक्टर व नर्सों के खिलाफ को परिजनों की ओर से हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कि ए जाने की मांग पर यह लोग अड़े रहे। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उन्होंने समझाया साथ ही शिकायती आवेदन लिया गया तब जाकर परिजन शांत हुए। उधर, पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले को जांच में ले लिया है।
मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। जांच उपरांत जो भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
योगेन्द्र दांगी, थाना प्रभारी।