भांडेर। भांडेर अनुभाग के थाना सरसई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हरियाराय के मौजे में रविवार को लगी आग से लगभग 60 बीघा क्षेत्र में खड़ी गेंहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में घटित घटना के पीछे भूसा मशीन द्वारा भूसा तैयार किया जाना बताया जा रहा है। जिससे निकली चिंगारी ने कई किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सरसई पुलिस मौके पर पहुंची। नपं भांडेर फायर ब्रिगेड चालक गोपाल के अनुसार उन्हें इस अग्निकांड की सूचना शाम 5 बजे के लगभग मिली। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। इस अग्निकांड से जो लोग प्रभावित हुए हैं उनमें बेटी मूलचंद्र पुत्री रतिराम, गोविंदसिंह पुत्र रघुवीर सिंह, चरण सिंह पुत्र अतर सिंह, रामगोपाल पुत्र सालिक राम मौजा मुरिया, ठाकुरदास पुत्र नाथूराम, नाथूराम पुत्र नंदाराम, विदेही शरण पुत्र नाथूराम, राधाचरण पुत्र मदन सिंह, राजू पुत्र मदन सिंह मौजा कुम्हरिया राय शामिल हैं।
भूसा मशीन से निकली चिंगारी से 60 बीघा खड़ी फसल में लगी आग
• DEVENDRA MISHRA