भांडेर। कोरोना के चलते लॉकडाउन में गरीबों को भूख से बचाने नगर के समाज सेवी सक्षम संतोष गेडा व साकेत गेडा ने प्रत्येक गरीब को 5 किलो आटा 5 किलो चावल व दाल आदि घर-घर जाकर भोजन सामग्री वितरित की। कोरोना से बचने घर मे रहने की भी अपील की गई। बार-बार हाथ साबुन से धोने मास्क लगाने सुरक्षित शरीरिक दूरी बनाने की समझाइश दी गई हैं। वही दूसरी जगह पर दतिया रोड भांडेर मजदूरों को अपनी संचालन पसरट की दुकान पर बाहर से खाद्य सामग्री खरीदने आ रहे। मजदूर को मुन्नाा लाल साहू ने अपनी ही दुकान पर गोल घेरे में खडे कर के ऐसी स्थिति में गरीब लोगों के पास मास्क नहीं था। वहीं मुन्नाा लाल साहू ने एक दर्जन से ज्यादा मजदूर लोगों को निःशुल्क मास्क वितरण किया।
भोजन सामग्री वितरित की एवं मजदूरों को मास्क