दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी गीता भारद्वाज के कुशल निर्देशन में चिरूला पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चितवा गांव में शराब रखे हैं। थाना प्रभारी चिरूला ने मुखबिर की सूचना पर चितुवा गांव में आरोपित विशाल पुत्र राजू रायकवार 6 पेटी अवैध शराब के साथ मिला। पूछने से पता चला, कि वह अवैध शराब कपिल राय के यहां से लाता है। आरोपित विशाल रायकवार को 6 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) एवं धारा 109 भादवी के तहत कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि मोहर सिंह मंडेलिया, सउनि बुंदेला, प्रहरी लक्ष्मी नारायण मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं बडौनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में 27 पेटी अवैध शराब सहित दो अरोपितों को गिरफ्तार किया। सिरेंजा गांव से आरोपित कप्तान उर्फ कल्ला पुत्र रामरतन यादव को 20 पेटी अवैध शराब एक अन्य कार्रवाई आरोपित सुरेन्द्र पुत्र नन्दलाल रजक नि जिगना को 7 पेटी अवैध शराब एंव एक मोटरसाइकिल के साथ जब्त कर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।
6 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार